• Sat. Sep 7th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

आईसी 814: अनुभव सिन्हा की बनाई नेटफ़्लिक्स की वेब सिरीज़ को लेकर विवाद क्यों?

Byadmin

Sep 2, 2024


अभिनेता विजय वर्मा ने इस सिरीज़ में कैप्टन देवी शरण का किरदार निभाया है

इमेज स्रोत, Netflix PR

इमेज कैप्शन, अभिनेता विजय वर्मा (बीच में) ने इस सिरीज़ में कैप्टन देवी शरण का किरदार निभाया है

फ़िल्म मेकर अनुभव सिन्हा और उनकी नई वेब सिरीज़ चर्चा में हैं. आईसी 814 वेब सिरीज़ हाल ही में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. ये कंधार प्लेन हाईजैक पर आधारित है.

सोशल मीडिया पर अब इस सिरीज़ के बायकॉट की मांग उठ रही है. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स #IC814, #BoycottNetflix, #BoycottBollywood जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपना विरोध जता रहे हैं.

आरोप क्या हैं?

वेब सिरीज़ का एक सीन

इमेज स्रोत, Netflix PR

इमेज कैप्शन, वेब सिरीज़ का एक सीन

सोशल मीडिया पर यूज़र्स का आरोप है कि अनुभव सिन्हा ने जानबूझकर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है.

उनका कहना है कि सीरीज़ का इस्तेमाल एक प्रोपेगैंडा के तौर पर किया गया है क्योंकि इस सीरीज़ में हाईजैकर्स के नाम चीफ़, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताए गए हैं.



By admin