• Wed. Dec 4th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी क्या पाकिस्तान की राजनीति में पैर जमा पाएंगी?

Byadmin

Nov 30, 2024


बुशरा बीबी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान की रिहाई के लिए उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने प्रदर्शनकारियों से इस्लामाबाद पहुंचने की अपील की थी.

एक जली हुई लॉरी, जहां-तहां बिखरे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की तस्वीर वाले पोस्टर और आंसू गैस के फट चुके गोले. ये इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में हुए विशाल प्रदर्शन के बचे हुए निशान थे, जिसके बाद इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया गया था.

इसके एक दिन पहले, मंगलवार को दोपहर में बुशरा बीबी एक शिपिंग कंटेनर के ऊपर हिजाब पहने और सफेद शॉल ओढ़े अपने चिर-परिचित अंदाज़ में खड़ी थीं.

इस शिपिंग कंटेनर के आसपास विपक्षी पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के हज़ारों समर्थक हाथों में इमरान ख़ान की तस्वीर और पार्टी का झंडा लिए खड़े थे और नारे लगा रहे थे.

वहां कानफाड़ू शोर था, लेकिन जैसे ही बुशरा बीबी ने माइक अपने हाथों में थामा, सन्नाटा पसर गया.

By admin