• Sun. Oct 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल-हिज़्बुल्लाह संघर्ष के बीच लेबनान की सेना कहां है और क्या कर रही है?

Byadmin

Oct 3, 2024


लेबनान की सेना

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लेबनान की सेना

इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच मौजूदा संघर्ष दो दुश्मनों की ऐसी लड़ाई है, जो क़रीब चार दशक से एक-दूसरे के आमने-सामने हैं.

इसराइल का कहना है कि वह पड़ोसी मुल्क़ लेबनान से हिज़्बुल्लाह के ख़तरे को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं हिज़्बुल्लाह भी इसराइली ठिकानों पर हमले जारी रखता है.

पिछले 11 महीनों से दोनों ओर से रोज़ाना होते हमलों ने इस तनाव को और भी बढ़ा दिया है.

अब जब साल 2006 के बाद लेबनान पर पहली बार इसराइल ज़मीनी कार्रवाई कर रहा है, तो कई लोग ये पूछ रहे हैं कि इन सब के बीच लेबनानी सेना कहाँ है?

By admin