• Fri. Jun 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इस साल बुकर जीतने वालीं बानू मुश्ताक़ की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी

Byadmin

Jun 7, 2025


बानू मुश्ताक़
इमेज कैप्शन, भारतीय लेखिका, वकील और एक्टिविस्ट बानू मुश्ताक़

भारतीय लेखिका बानू मुश्ताक़ को उनके जिस लघु कथा संकलन ‘हार्ट लैंप’ के लिए इस साल अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से नवाज़ा गया है, वो क़िताब लगभग 35 विदेशी भाषाओं और 12 भारतीय भाषाओं में पब्लिश होगी.

ये जानकारी ख़ुद बानू मुश्ताक़ ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में दी है. उन्होंने बताया कि ‘हार्ट लैंप’ पर एक ऑडियो बुक भी बन रही है.

बीबीसी के लिए वरिष्ठ पत्रकार इमरान क़ुरैशी ने बानू मुश्ताक़ से उनके साहित्य के सफ़र और ज़िंदगी की चुनौतियों पर बात की है.

पढ़िए उस लेखिका की कहानी, जिसकी मूल रूप से कन्नड़ में लिखी क़िताब ने दुनिया में नाम कमाया है.

By admin