• Sat. Sep 7th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

उज्जैन में दिनदहाड़े कथित बलात्कार पर सियासत तेज़, पूरा मामला क्या है?

Byadmin

Sep 6, 2024


उज्जैन का सेंट्रल कोतवाली थाना
इमेज कैप्शन, उज्जैन की इसी थाने में केस दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी गई है.

(इस ख़बर के कुछ अंश आपको विचलित कर सकते हैं)

मध्य प्रदेश के उज्जैन ज़िले में एक महिला के साथ सड़क किनारे कथित यौन उत्पीड़न का वीडियो बीते दो दिनों से वायरल हो रहा है.

उज्जैन में बुधवार को कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर दिनदहाड़े एक 28 वर्षीय युवक ने 40 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे छोड़कर भाग गया. हैरानी की बात ये है कि जहां ये घटना हुई वह उज्जैन के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है. इसी सड़क पर एक पेट्रोल पंप, उज्जैन का चरक अस्पताल के अलावा एक शराब की दुकान भी है.

सरेराह हुई इस वारदात के दौरान लोगों का आना-जाना लगा रहा लेकिन घटना को रोकने का प्रयास किसी ने नहीं किया. बल्कि इसी बीच अज्ञात लोग वीडियो बनाते रहे. अब इस मामले पर प्रदेश की सियासत भी गर्म है. विपक्षी दल कांग्रेस ने वायरल विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा सरकार को घेरा है. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी राज्य को बदनाम करने के ‘कुत्सित प्रयास’ कर रही है.

By admin