नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 19 सितंबर (आज) से नई संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। पुरानी संसद के विदाई समारोह के बाद तमाम नेता नई संसद में पीएम मोदी के साथ दाखिल हुए। पुराने संसद भवन से पदयात्रा कर पीएम मोदी और सभी सांसद नए संसद भवन पहुंचे, जिसके कुछ देर बाद यहीं से विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई।
वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुराने संसद भवन को सिर्फ पुरानी पार्लियामेंट कहकर छोड़ दें तो ऐसा नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मेरी आप सब से प्रार्थना है कि भविष्य में अगर सभी की सहमति हो तो पुराने संसद को संविधान सदन के रूप में जाना जाए। ताकी यह हमेशा हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहे।
नई संसद में पेश किया गया महिला आरक्षण बिल
पीएम मोदी ने कहा, जब हम इसे संविधान सदन पुकारेंगे तो यह उन महापुरुषों की भी याद दिलाएगी, जो कभी संविधान सभा में बैठा करते थे। पीएम मोदी ने कहा कि भावी पीढ़ी को यह तोहफा देने का अवसर हमें नहीं जाने देना चाहिए।
बता दें संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन था। सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब पुरानी इमारत को संविधान सदन के रूप में जाना जाएगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में सभी सांसद भवन की नई इमारत में गए। आज से ही नए संसद भवन में कार्यवाही भी शुरू हो गई है। आज ही लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया।
वहीं आज नए संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया जिस पर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कहा कि, ”यह एक ऐतिहासिक दिन है…यह (नया संसद भवन) अमृतकाल का प्रतीक है…इतना महत्वपूर्ण दिन, बीजेपी किसी भी मुद्दे या किसी भी बिल पर बोल सकती है…लेकिन उन्होंने महिला सशक्तिकरण को चुना। यह उनकी सोच और मानसिकता को दर्शाता है। हमारा देश सक्षम हाथों में है…”
इस दौरान नए संसद भवन में प्रवेश करते हुए कंगना ने सांसदों और वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी ली।
ये भी पढ़ें: अगर आप हिंदू हैं तो सोनिया और राहुल को अयोध्या ले जाकर दिखाएं, हिमंत बिस्वा सरमा की कमलनाथ और बघेल को चुनौती