प्रांजल.दीक्षित, फरीदाबाद: फरीदाबाद में ठगी का बड़ा मामला सामने आया। यहां सेक्टर-7डी की महिला को कॉल करके खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि आप जो पार्सल मुंबई से ताईवान भेज रहे हैं उसे कस्टम ने पकड़ लिया है। इसमें ड्रग्स, फर्जी पासपोर्ट, लैपटॉप और क्रेडिट कार्ड हैं। ऐसे महिला को डराकर साइबर ठगों ने अपने खाते में 16.23 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने इस मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ में केस दर्ज करवाया है।पीड़िता रुचि (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि उनके पास 5 सितंबर को एक अंजान नंबर से कॉल आई। उसने खुद को एक निजी कंपनी का कर्मी बताया। उसने कहा कि एक पार्सल मुंबई से ताईवान जाना था जो कैंसिल हो गया है और फिर ऐसा बोलकर उसने कॉल को कस्टमर केयर में ट्रांसफर कर दिया। महिला ने बताया कि उन्होंने कोई पार्सल नहीं भेजा है तो उसने कहा कि हो सकता है कि आपका आधार कार्ड कहीं से लीक हुआ हो क्योंकि ये पार्सल आपके नाम पर ही दिखा रहा है। ऐसा करके ठगा मुंबई पुलिस की तरफ से इसे कस्टम पर रोक दिया गया है। इस पार्सल में 3 किलो कपड़े, 5 पासपोर्ट, 4 क्रेडिट कार्ड, एक लैपटॉप व 650 ग्राम MDMA (ड्रग्स) है। उसने बताया कि आपके नाम पर FIR दर्ज हो चुकी है। आपका इस सामान से कोई लेना देना नही है तो आपको मुंबई क्राइम ब्रांच से क्लियेरेंस लेनी पड़ेगी।‘मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया’कस्टमर केयर वाले ने उनकी बात एक और आदमी से करवाई जिसने अपने आप को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। उसने उनका आधार कार्ड नंबर बताकर कहा कि इससे बहुत सी गैर-कानूनी एक्टिविटी हो रही है और आपके आधार कार्ड का आतंकवादी गतिविधियों में भी लिंक पाया गया है। उसने उन्हें टेलीग्राम पर कॉल करने को कहा लेकिन बात नहीं हो पाई। पीड़िता को स्काइप पर कॉल करने को कहा।साइबर थाना बल्लभगढ़ में केस दर्ज वहां कॉल लगने पर सामने वाले ने अपना नाम मिलिंद बाम्बरे मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया। उसने उनकी व उनके आधार कार्ड की फोटो ले ली। उसने उन्हें धमकाया कि केस खत्म करना है तो उन्हें पैसे भेजने होंगे। पीड़िता ने बताया कि वो काफी डर गईं और उन्होंने बताए गए बैंक अकाउंट में पहले 5 और दूसरी बार में 11.23 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो साइबर थाना बल्लभगढ़ में शुक्रवार को केस दर्ज करवाया है।