• Fri. Sep 22nd, 2023

24×7 Live News

Apdin News

क्या सनातन धर्म ने महात्मा गांधी को छुआछूत के ख़िलाफ़ खड़ा किया?

Byadmin

Sep 16, 2023


महात्मा गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

मध्य प्रदेश की एक जनसभा में गुरुवार को सनातन धर्म के विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के बारे में कहा कि, ‘जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के ख़िलाफ़ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया…’

प्रधानमंत्री का ये दावा करना कि सनातन धर्म ने महात्मा गांधी को छुआछूत प्रथा के ख़िलाफ़ लड़ने की प्रेरणा दी, सनातन को लेकर उस तर्क के ठीक उलट है, जो डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने दिया था.

सनातन धर्म के विवाद को गांधी से जोड़कर प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे को सियासी तौर पर और धारदार बना दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या सनातन धर्म ने जाति के पूर्वाग्रहों को बढ़ावा दिया था? या फिर, सनातन धर्म ने सामाजिक सुधारों की प्रेरणा दी थी?

हाल ही में आई किताब ‘कास्ट प्राइड: बैटल्स फ़ॉर इक्वॉलिटी इन हिंदू इंडिया’ के लेखक, मनोज मिट्टा कहते हैं कि वैसे तो महात्मा गांधी ने ‘रूढ़िवादिता से मुक़ाबला करने के लिए ख़ुद को बड़ी चतुराई से एक सनातनी के तौर पर पेश किया था.’ लेकिन, इस दावे पर सवाल ज़रूर उठ सकते हैं कि छुआछूत के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने की प्रेरणा उनको सनातन धर्म से मिली थी.

By admin