• Sun. Sep 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

चीन और कैथोलिक चर्च के बीच अस्थायी समझौता क्या है? – दुनिया जहान

Byadmin

Sep 2, 2024


शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 13 मार्च 2013 को रोम में फ़्रांसिस के पोप चुने जाने के एक दिन बाद बीजिंग में शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति चुने गये

वैटिकन में एक ऐसा दस्तावेज़ है जिसे बहुत कम लोगों ने देखा है.

इसकी एक प्रति बीजिंग में भी है. यह एक गुप्त संधि है जिस पर 2018 में हस्ताक्षर किए गए थे. इसे चीन और कैथोलिक चर्च के बीच अस्थायी समझौता क़रार दिया गया था.

यह समझौता चीन के एक करोड़ तीस लाख कैथोलिकों का भविष्य तय कर सकता है.

चीन का कैथोलिक समुदाय मुख्यत: तीन गुटों में बंटा है जिसमें सरकारी मान्यता प्राप्त चीनी चर्च, चाइनीज़ पेट्रियोटिक कैथोलिक असोसिएशन और भूमिगत यानि अंडरग्राउंड चर्च शामिल है.

By admin