सुमित का दूसरा थ्रो रहा बेस्ट
की ओपनिंग सेरमनी में भारत के पुरुष ध्वजवाहक रहे सुमित अंतिल ने अपने पहले प्रयास में 69.11 मीटर की दूरी तय करके पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। हरियाणा के 26 वर्षीय पैरा-जेवलिन स्टार ने अपने अगले ही थ्रो में अपना रिकॉर्ड सुधारते हुए पैरालंपिक इतिहास में इस इवेंट में 70 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।इसके बाद अंतिल ने अपने तीसरे और पांचवें प्रयास में 66.66 मीटर और 69.04 मीटर की दूरी तय की, जबकि अपने चौथे थ्रो में फाउल कर गए। उनका आखिरी प्रयास 66.57 मीटर का रहा।
संदीप मेडल जीतने से चूके
भारत को इस इवेंट में दो मेडल जीतने का मौका था लेकिन संदीप चूक गए। जिसमें संदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 62.80 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ इवेंट में चौथा स्थान हासिल किया। इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी संदीप संजय सरगर थे और वे 58.03 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सातवें स्थान पर रहे। श्रीलंका के दुलान कोडिथुवाक्कु ने 67.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर जीता जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिशल ब्यूरियन ने 64.89 मीटर के साथ ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। भारत के तीन गोल्ड समेत पेरिस पैरालंपिक में कुल 14 मेडल हो गए हैं। इसमें तीन गोल्ड के साथ ही 5 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत ने तोक्यो में 19 मेडल जीते थे। अभी मेडल टैली में भारत 14वें नंबर पर चल रहा है।