• Sun. Sep 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

टेलीग्राम: इंटरनेट की वो ‘स्याह दुनिया’ जो अपराधियों के लिए जन्नत बन गई है

Byadmin

Sep 1, 2024


साइबर अपराध (सांकेतिक तस्वीर)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साइबर अपराध (सांकेतिक तस्वीर)

लगभग नौ महीने पहले मैं एक स्टोरी के लिए रिसर्च कर रहा था. मैंने पाया कि मुझे एक ऐसे टेलीग्राम चैनल से जोड़ दिया गया है जिसका पूरा ज़ोर ड्रग्स बेचने पर था.

इसके बाद मुझे एक और चैनल से जोड़ दिया गया जो हैकिंग से जुड़ा था. फिर एक और चैनल से मुझे जोड़ा गया, जिसका वास्ता सिर्फ चोरी हुए क्रेडिट कार्ड से था.

आख़िर ऐसा क्यों हो रहा था? थोड़ा ध्यान देने पर मैंने पाया कि ये सब मेरी टेलीग्राम सेटिंग्स की वजह से हो रहा था. मेरी सेटिंग्स की वजह से ही लोग मेरे कुछ किए बगै़र ही मुझे अपने चैनल से जोड़ पा रहा थे.

इसके बावजूद मैंने अपनी सेटिंग्स नहीं बदली. मैं देखना चाहता था कि आगे क्या होने वाला है. इसके बाद कुछ ही महीनों में मुझे अलग-अलग 82 ग्रुप्स से जोड़ दिया गया.

By admin