इमेज स्रोत, Getty Images
कनाडा के प्रधानमंत्री
जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा पर 25 फ़ीसदी
टैरिफ़ लगाने के फ़ैसले को लेकर कहा है कि कनाडा इसके लिए तैयार है.
ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कनाडा ‘ऐसा नहीं चाहता था’, लेकिन ट्रंप की टैरिफ़ को लेकर की गई घोषणा का जवाब देने के लिए ‘तैयार’ हैं.”
ट्रूडो ने लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह 4 फ़रवरी से कनाडा की अधिकांश वस्तुओं पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़, और ऊर्जा पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की मंशा रखता है.”
“मैंने आज प्रमुख मंत्रियों और हमारे मंत्रिमंडल से मुलाक़ात की है, और मैं शीघ्र ही मेक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम से बात करूंगा.”
उन्होंने लिखा, “हम ऐसा नहीं चाहते थे, लेकिन कनाडा तैयार है. मैं शाम को कनाडा के नागरिकों को संबोधित करूंगा.”
दरअसल, अमेरिका के
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल मीडिया पर कनाडा और मेक्सिको से आयात की
जाने वाली वस्तुओं पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ और चीन पर 10 फ़ीसदी कर लगाने के आदेश पर
हस्ताक्षर करने के बारे में जानकारी दी है.
ट्रंप ने लिखा कि यह फ़ैसला
अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (आईईईपीए) के ज़रिए किया गया था.
उन्होंने लिखा, “हमारे नागरिकों
के लिए अवैध विदेशियों का ख़तरा बढ़ रहा है. फ़ेंटानिल समेत अन्य घातक दवाएं हमारे
नागरिकों को मार रही हैं.”