• Wed. Dec 4th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों से आज टकराएगा चक्रवाती तूफ़ान फेंगल, मौसम विभाग ने क्या बताया

Byadmin

Nov 30, 2024


चक्रवाती तूफान फेंगल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, तमिलनाडु के महाबलिपुरम में शुक्रवार को ऊंची लहरें देखने को मिलीं

बंगाल की खाड़ी में पैदा हुए चक्रवाती
तूफ़ान फेंगल के तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट पर आज दोपहर तक टकराने की आशंका है.

कई तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है और तमिलनाडु के महाबलिपुरम में शुक्रवार को समंदर में ऊंची लहरें देखने को मिलीं.

राज्य सरकार ने स्कूल कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा करते हुए मछुआरों को समंदर में न जाने की चेतावनी दी है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यह तूफ़ान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से आज दोपहर को टकराएगा.

आईएमडी ने कहा, “चक्रवाती तूफ़ान फेंगल चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में लगभग 210 किमी दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में है.”

“यह तूफ़ान पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. शनिवार, 30 नवंबर को यह पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के समुद्री तटों से होकर गुजरेगा.”

आईएमडी

इमेज स्रोत, X/Indiametdept

आईएमडी ने बताया, “इस दौरान हवा की गति 70 से 80 किमी प्रति घंटा से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक होगी.”

कई इलाक़ों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और किसी भी तरह की परीक्षा या विशेष कक्षाएं आयोजित करने से मना कर दिया है.

By admin