Parliament Special Session LIVE: संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन की कार्यवाही में लोकसभा और राज्यसभा में संसद भवन की पुरानी इमारत को लेकर चर्चा हुई। आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद पैदल कदमताल करते हुए संसद भवन की नई इमारत में प्रवेश करेंगे। गणेश चतुर्थी के दिन से नई इमारत में कार्यवाही शुरू हो रही है। इसके अलावा सरकार के अजेंडे में महिला आरक्षण विधेयक है जिसे कैबिनेट से कल ही मंजूरी मिल चुकी है। विशेष सत्र के सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें…
Parliament Special Session LIVE: नए संसद की ओर चले सांसद, आगे-आगे पीएम मोदी
पुरानी संसद से नई संसद की ओऱ प्रस्थान हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के पीछे पक्ष और विपक्ष के सभी सांसद नए भवन की ओर जा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा हैं। पीछे से कई सांसद नारेबाजी भी कर रहे हैं।
Parliament Special Session LIVE: पीएम मोदी ने बताया क्या होगा पुराने संसद भवन का नाम
उस समय गुट निरपेक्ष की नीति जरूरी रही होगी लेकिन आज हम विश्व मित्र की सोच लेकर चल रहे हैं। दुनिया हमसे मित्रता करना चाहती है। इस भाव को हम सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। इसका भी भारत को लाभ हो रहा है। भारत एक स्टेबल सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। जी20 सम्मेलन में जो बीज बोया गया है आने वाले समय में वह ऐसा वटवृक्ष बनने वाला है जिसके स ाए में आने वाली पीढ़ियां सदियों तक गर्व के साथ सीना तानकर खड़ी रहेंगी। इस जी20 में बहुत बड़ा काम हुआ है। बायोफ्यूल अलायंस का। हम विश्व को दिशा दे रहे हैं। बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा हो रहा है जिसका नेतृत्व हमारा भारत करेगा। आज हम यहां से विदाई लेकर नए भवन में जा रहे हैं। गणेश चतुर्थी के दिन हम नए भवन में बैठ रहे हैं। लेकिन मैं दोनों ही सदन अध्यक्षों से प्रार्थना कर रहा हूं, आशा है कि आप दोनों उस विचार पर मंथन करके निर्णय जरूर करिए। मेरा सुझाव है कि जब हम नए सदन में जा रहे हैं तब इसकी गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। इसे पुरानी पार्ल्यामेंट कहकर छोड़ दें इसलिए प्रार्थना है कि भविष्य में अगर सहमति दें तो इसको संविधान सदन के रूप में जाना जाए। इससे उन लोगों को नमन होगा जो यहां बैठा करते हैं। यह भावी पीढ़ी को एक तोहफा होगा।
Parliament Special Session LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
हम राजनीति के गुणाभाग में खुद को बांध नहीं सकते हैं। हमें हिम्मत के साथ फैसले करने होंगे। आज सोलर पावर एनर्जी क्राइसिस से मुक्ति की गारंटी दे रहा है। मिशन हाइड्रोजन पर्यावरण की समस्याओं को दूर करने का सामर्थ्य रखती है। आज सेमीकंडक्टर के बिना कोई तकनीक नहीं चल सकती है। जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर हमारी भावी पीढ़ियों के लिए हैं। विश्व के बाजार में हमारा व्यापार पहुंचे, स्पर्धा के साथ खड़ा रहे। लॉजिस्टिक सिस्टम को कम खर्च वाला बनाने के लिए कई नीतियां लेकर चल रहे हैंः पीएम मोदी
Parliament Special Session LIVE: आत्मनिर्भर बनने के लिए दल नहीं दिल चाहिए
अमृतकाल के 25 वर्षों में भारत को बड़े कैनवस पर काम करना होगा। छोटी-छोटी चीजों में उलझने का वक्त चला गया है। हमसे शुरूआत होती है। हर नागरिक से शुरुआत होती हैे। एक समय ऐसा था कि लोग कहते थे कि मोदी आत्मनिर्भर की बात करता है तो ग्लोबल इकॉनमी के जमाने में यह गड़बड़ तो नहीं होगा। लेकिन पांच साल मेंही दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करने लगी है। क्या खाने का तेल देश बाहर से लाएगा। आत्मनिर्भर भारत के लिए दल नहीं दिल चाहिए। हर क्षेत्र में अब हमें वैश्विक मानदंडों को पार करने के इरादे से चलना चाहिए। दुनिया में मेरा प्रोडक्ट सबसे अच्छा होना चाहिए।
Parliament Special Session LIVE: गुलामी की जंजीरों से मुक्त, भारत का जुनून चरम परः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री बोले, दुनिया का बैंकिंग सेक्टर फिर एक बार चर्चा का केंद्र बना है। जी20 में मैंने बाली में भी देखा कि तकनीकी दुनिया को लेकर भारत का नौजवान जिस तरीके से आगे बढ़ रहा है यह पूरे विश्व के लिए कौतुक है। हम सब उस कालखंड में हैं, ऐसे भाग्यवान समय में हमें दायित्व निभाने का अवसर आया है। हमारा भाग्य है कि आज ऐस्पिरेशन उस ऊचाई पर है जो शायद हजार साल में नहीं रहे। गुलामी की जंजीरों ने जुनून को दबा रखा था। लेकिन मिलकर आज हम जहां पहुचे हैं वहां रुकना नहीं चाहता है। जब एस्पिरेशन सोसाइटी सपने संजोती हो। संकल्प लेकर निकली हो तब पुराने कानूनों से मुक्ति पाकर नए कानूनों का निर्माण करके उज्ज्वल भविष्य क े लिए एक मार्ग प्रसस्त करने का दायित्व हम सभी सांसदों का होता है। क्याकभी छोटे कैनवस पर बड़ा चित्र बना सकता है क्या? जैसे छोटे कैनवस पर बड़ा चित्र नहीं बन सकता वैसे ही हम भी अगर सोच का कैनवस बड़ा नहीं करेंगे तो भव्य भारत की चित्र नहीं अंकित कर सकते। 75 साल का अनुभव है। हमारे पूर्वजों ने जो भी रास्ते बनाए उससे हमने सीखा है। हमारे पास एक बड़ी विरासत है। इसके साथ अगर हमारे सपने जुड़ जाएँ, सोचने का दायरा बड़ा हो जाए तो हम भी भव्य भारत का चित्र खींच सकते हैं। उसमें रंग भर सकते हैं।
Parliament Special Session LIVE: पीएम मोदी बोले, यही समय है, सही समय है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी सदन में आर्टिकल 370 हटानेे का फैसला किया था। आतंकवाद से मुक्ति के लिए बड़ा फैसला किया गया। आज जम्मू-कश्मीर शांति के रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हुआ है। य़ह दिखाता है कि संसद भवन में कितने महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। लालकिले से मैंने कहा था, यही समय है, सही समय है। एक के बाद एक घटनाओं की तरफ हम नजर करेंगे। यह घटना बता रही है कि आज भारत नई चेतना के साथ पुनर्जागृत हो चुका है। भारत नई ऊर्जा से भर चुका है। यही चेतना इस देश के कोटि कोटि जनों के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचा सकती है। मेरा विश्वास है कि देश जिस दिशा में चल पड़ा है.इच्छित परिणाम जरूर मिलेंगे। हम गति जितनी तेज करेंगे, परिणाम उतनी जल्दी मिलेंगे। आज भारत, पांचवीं अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले तीन में पहुंचने के संकल्प के साथ बढ़ रहा है। जिस स्थान पर बैठा हूं विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत के आधार पर बड़े विश्वास से कह रहा हूं हममे में कुछ लोगों की निराशा हो सकती है लेकिन दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा।
Parliament Special Session LIVE: पीएम मोदी ने किया शाहबानो केस का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, इसी सेंट्रल हॉल में राष्ट्रगान और तिरंगे को अपनाया गया। 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने हमारे सांसदों को संबोधित किया है। हमारे राष्ट्रपति महोदयों के द्वारा 86 बार यहां संबोधन किया गया है। बीते सात दशकों में जो भी साथी इन जिम्मेदारियों से गुजरे हैं, अनेक कानूनों, अनेक संशोधन और अनेक सुधारों का हिस्सा रहे हैं। अभी तक लोकसभा और राज्यसभा ने मिलकर करीब-करीब 4 हजार से अधिक कानून पास किए हैं। कभी जरूरत पड़ी तो जॉइंट सेशन से भी कानून बनाए गए। दहेज रोकथाम कानून, बैंकिंग सर्विक कमीशन बिल हो, आतंक से लड़ने के लिए कानून हों, ये इसी गृह में संयुक्त सत्र में पास किए गए। इसी संसद में मुस्लिम बहन बेटियों को न्याय की जो प्रतीक्षा थी, शाहबानो केस के कारण गाड़ी उलटी पटरी पर चल गई थी। इसी सदन ने हमने उन गलतियों को ठीक किया और हम सबने मिलकर तीन तलाक कानून पारित किया।
Parliament Special Session LIVE: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, क्या बोले
आज नए संसद में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्रीगणेश करने जा रहे हैं। आज हम हम नए भारत के इरादे से नए भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल हॉल एक प्रकार से हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्यों के लिए प्रेरित भी करता है। आजादी के पूर्व यह खंड एक प्रकार से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। लेकिन बाद में संविधान सभा की बैठक यहां शुरू हुई। संविधान सभा की बैठकों के द्वारा गहन चर्चा करके हमारा संविधान यहीं पर आकार लिया। यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया। उस प्रक्रिया का भी साक्षी यह सेंट्रल हॉल है।
Parliament Special Session LIVE: स्पीकर ओम बिड़ला बोले, 75 साल की गौरवशाली यात्रा में कई बड़े क्रांतिकारी बदलाव हुए
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि हमारे भविष्य और आज के लिए अपना जीवन बलिदान दे दिया। जिन्होंने संविधान निर्माण में अमूल्य योगदान दिया हम उन्हें याद कर रहे हैं। हम उन सदस्यों को भी याद कर रहे हैं जो हमारे बीच आज नहीं हैं। मैं माननीय सांसदों का अभिनंदन करता हूं जिनके लंबे अनुभव का लाभ हमें मिल रहा है। यह संसद भवन अनेक ऐतिहासिक निर्णयों और घटनाओं का साक्षी रहा है। हमारी संसद कई घटनाओं का मंच रही है जिन्होंने 75 साल में एक ऐसा स्वरूप दिया है जो कि दुनिया में एक अलग सामर्थ्य रखता है। आज जनता नए भारत के लिए आकांक्षी है। लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
Parliament Special Session LIVE: क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
उन्होंने कहा कि इस भवन का हर एक कोना हमारे 75 साल पुराने संसदीय लोकतंत्र का गवाह है। ऐसे में इस सदन को छोड़ते हुए भावुक होना स्वाभाविक है। नए भवन में हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे लेकिन यह भवन हमारी यादों में रहेगा। हम संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक सिद्धातों की रक्षा करते रहेंगे और देश के विकास के लिए काम करते रहेंगे।
Parliament Special Session LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम सभी यहां ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में भारतीय लोकतंत्र की लीगेसी पर चर्चा करने इकट्ठा हुए हैं। यह हॉल संविधान के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। यह वही सेंट्रल हॉल है जहां संविधान सभी की बैठक होती थी। आज हम डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हैं। डॉ. बीआर आंबेडक की स्मृति को नमन करते हैं। जीबी मालवनकर, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदा को याद करने का समय है। इस सेंट्रल हॉल में पंडित नेहरू ने आजादी का भाषण दिया था। कल प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में नेहरू जी के भाषण का जिक्र किया था। इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं।
Parliament Special Session LIVE: पीयूष गोयल बोले, समय पर समाधान होता तो 2047 से पहले विकसित होता भारत
भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा, हमारे संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडक जी और संविधान सभा के सदस्यों कि स्मृति को वंदन। सभी सांसदों को सादर नमन। हमने अपनी यादों को सबके साथ साझा किया। नए संसद भवन में प्रवेश करना एक ऐतिहासिक पल है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं। नया भवन हमारी सांस्कृतिक विरासत का उदाहरण है। पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत वैश्विक शक्ति बना है। ंसंसद हमेशा से एकता का प्रतीक रहा है। यह संविधान के मूल्यो ंकी सुरक्षा करता है जो विभिन्न परंपराओं के बावजूद राष्ट्र के रूप में बांधता है। यहां अनुभव का ज्ञान और युवाओं की ऊर्जा मिलकर 140 करोड़ देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने का काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर पहले ही कई समस्याओं का समाधान होता तो 2047 से पहले भी भारत विकसित हो सकता था।
Parliament Special Session LIVE: अधीर रंजन चौधरी का भाषण
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस पोडियम पर खड़े होकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है। मैं एक ऐतिहासिक पल का गवाह बन रहा हूं। इसी हाल में संविधान बनाने के लिए हमारे महापुरुषों ने कड़ी मेहनत की थी। इस अगस्त हाउस में हम सभी एक साथ हैं। हम इस हाउस का सफर जानते हैं। औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्र भारत तक हमने परिवर्तन देखे हैं। यह एक ऐतिहासिक हॉल है। 2047 तक विकसित भारत बनने के लिए हमारी जनता का भी सहयोग आवश्यक है। हमें जमीन पर काम करना होगा और कई चुनौतियों का सामना करना है।
Parliament Special Session LIVE: मेनका गांधी ने की पीएम मोदी की तारीफ
मेनका गांधी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी योजनाएं देश में एक परिवार की तरह काम करती हैं। चाहे फूड सिक्योरिटी हो, बैंक अकाउंट हों, उज्जवला योजना हो। इससे सभी को फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि प्र्धानमंत्री सबसे परिवार की तरह ही मिलते हैं।
Parliament Special Session LIVE: क्या बोलीं मेनका गांधी
मेनका गांधी ने कहा कि मैंने 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भाजपा जॉइन की थी और तब से मैं पार्टी की एक सदस्य हूं। उन्होंने कहा कि मैंने सदन की कई घटनाओँ को देखा है और लोकतंत्र की गवाह रही हूं। बता दें कि सबसे पहले मेनका गांधी का भाषण सरकार कीतरफ से एक संदेश भी है। महिला आरक्षण विधेयक आज ही सदन में पेश किया जा सकता है। मेनका गांधी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की तारीफ की और कहा कि दो साल ही में हमने देश की सोच बदल दी। करोड़ों महिलाओ को बचाया गया और लड़कियों को अधिकार मिला। नई बिल्डिंग में जाने से पहले मैं कहना चाहती हूं कि देश की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। जनता आपका परिवार है।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी का स्वागत भाषण
सबसे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि यह सेंट्रल हॉल ब्रिटिशर्स से भारत सरकार के पास सत्ता हस्तांतरण का सबूत है। उनके बाद मेनका गांधी संबोधित कर रही हैं। बता दें कि मेनका गांधी सदन के वरिष्ठ सांसदों में शामिल हैं।
Parliament Special Session LIVE: पहुंचे उपराष्ट्रपति, कार्यक्रम की शुरुआत
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सेंट्रल हॉल पहुंच गए हैं। अब कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में कई विपक्षी सांसद भी अपना भाषण देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भी संबोधित करेंगे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है।
Parliament Special Session LIVE: सेंट्रल हॉल में अद्भुत नजारा
प्रधानमंत्री मोदी ने अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी से मुलाकात की और अभिवादन किया। पीएम मोदी सांसदों से भी बात कर रहे हैं. थोड़ी ही देर में कार्यक्रम शुरू होने वाला है। लोकसभा स्पीकर के संबोधन के साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पहुंचने के बाद कार्यक्रम शुरू हो जाएगी। गणेश चतुर्थी के मौके पर ही नई इमारत में प्रवेश करने का प्लान बनाया गया है।
Parliament Special Session LIVE: विपक्षी सांसदों से मिल रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल में पहुंच चुके हैं। यहां सभी सांसद मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों से भी मुलाकात की और अभिवादन किया। बता दें कि आज पुराना संसद भवन इतिहास बनने वाला है। इसी सेंट्रल हॉल में संविधान सभा की बैठकें हुआ करती थीं। पीएम मोदी एक-एक कर सभी सांसदों से मिल रहे हैं।
Parliament Special Session LIVE: क्या बोलीं पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन
लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार से संसद का काम-काज पुराने भवन से नये भवन में स्थानांतरित होने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि सदन की नयी इमारत में देश की उत्कृष्ट लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम रखा जाएगा। संसद और राज्य विधानसभाओं के सत्रों के अक्सर हंगामे की भेंट चढ़ने से आहत पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि लोकतांत्रिक पद्धति में ”डिस्कस, डिबेट एंड डिसाइड” (किसी विषय पर चर्चा और बहस के बाद निर्णय पर पहुंचना) के सिद्धांत पर ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
आज ही पेश होगा Women Reservation Bill?
सूत्रों का कहना है कि आज ही संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश हो सकता है। विधेयक पर अलग-अलग सांसद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते साढ़े 9 साल में कुछ नहीं किया इसलिए महिला आरक्षण विधेयक इनकी मजबूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी इसका समर्थन करेगी।
Parliament Special Session LIVE: फोटो सेशन के दौरान बेहोश हो गए भाजपा सांसद
ग्रुप फोटो के दौरान भाजपा सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। हालांकि थोड़ी देर में वह ठीक हो गए और फोटो सेशन में हिस्सा लिया। थोड़ी ही देर में सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम शुरू होने वाला है। यह ग्रुप फोटो यादगार के तौर पर पुराने संसद भवन में ली गई है। आज से ही नए संसद भवन में कार्यवाही शूरू हो जाएगी।
Parliament Special Session LIVE: जॉइंट फोटो सेशन में साथ दिखे लोकसभा-राज्यसभा के सभी सांसद
सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम से पहले लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों का जॉइंट फोटो सेशन हुआ। इसमें सभी सांसद एक साथ नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, स्पीकर ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सामने की पंक्ति में नजर आए। आम तौर पर इस तरह का दृश्य कम ही देखने को मिलता है।
Parliament Special Session LIVE: यूपीए से कैसे अलग होगा महिला आरक्षण विधेयक
महिला आरक्षण विधेयक को सोनिया गांधी ने अपना बताया है। उधर सरकार कैबिनेट की बैठक में इस विधेयक पर मुहर लगा चुकी है। विपक्ष के बड़े दल भी इस विधेयक के समर्थन में हैं। बता दें कि यूपीए सरकार ने 2010 में ही राज्यसभा में यह विधेयक पास करवाया था। अब देखना है कि इस सरकार के विधेयक में क्या अलग होगा। विस्तार से पढ़ें
Parliament Special Session LIVE: महिला आरक्षण विधेयक पर क्या बोलीं सोनिया गांधी
लोकसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है कि नए संसद भवन को आधिकारिक दर्जा मिल गया है। लोकसभा स्पीकर ने इसे मंजूरी दे दी है। इस सत्र के अजेंडे में महिला आरक्षण विधेयक शामिल है। इस बारे में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है यह हमारा है और अपना है।
Parliament Special Session LIVE: नई ड्रेस में दिखे सुरक्षाकर्मी
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन यहां के सुरक्षाकर्मी भी नई ड्रेस में दिखाई दिए। बता दें कि सुरक्षाकर्मियों की नई ड्रेस को लेकर विपक्ष ने सवाल भी उठाए थे। आज बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। सेंट्रल हॉल का यह कार्यक्रम संसदीय प्रक्रिया का शायद आखिरी कार्यक्रम होगा। इसके बाद सारे कार्यक्रम नई इमारत में ही आयोजित किए जाएंगे।
Parliament Special Session LIVE: कितनी बार बुलाए गए हैं विशेष सत्र
बता दें कि अब तक देश में सात विशेष सत्र बुलाए गए हैं। तीन बार ऐसे समय में सत्र बुलाए गए जब देश ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मना रहा था। इसके आलावा राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए दो बार विशेष सत्र बुलाए गए। आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में तैयारियां चल रही हैं। 11 बजे से यहां फंक्शन आयोजित होगा। इस विशेष कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी भी संबोधित करेंगे।
Parliament Special Session LIVE: डॉ मनमोहन सिंह और मेनका गांधी देंगी भाषण
सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में संबोधन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, जेएमएण नेता शिबू सोरेन, भाजपा सांसद मेनका गांधी को आमंत्रित किया गया है। ये सभी संसद के ऐसे सदस्य हैं जिनका लंबा अनुभव रहा है।
Parliament Special Session LIVE: क्या है आज का कार्यक्रम
बता दें कि पुरानी संसद के विदाई के समय सांसदों को गिफ्ट का पैकेट भी दिया जाएगा। इस पैकेट में संविधान की कॉपी, एक डाक टिकट और सिक्का होगा। सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में राष्ट्रगान के साथ समारोह शुरू होगा। इसमें संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सांसदों के साथ संविधान की कॉपी लेकर नई इमारत में प्रवेश करेंगे।
Parliament Special Session LIVE: भावुक हो गए सांसद
आज सांसदों को पुरानी संसद भवन को अलविदा कहना है। इससे पहले के नजारे कुछ ऐसे देखने को मिले जिसमें लोगों की भावना निकलकर सामने आ गई। जहां एक तरफ सांसद मुड़ मुड़कर पुरानी बिल्डिंग को देख रहे थे तो वहीं कर्मचारी भी पुरानी इमारत से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। विस्तार से पढ़ें
Parliament Special Session LIVE: कितने बजे से होगी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कल सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की थी कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को अपराह्न एक बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी। धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को अपराह्न सवा दो बजे शुरू होगी। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलने का कार्यक्रम है।
Parliament Special Session LIVE: नए संसद भवन में प्रवेश
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही नये संसद भवन में संचालित होगी। सोमवार को ही इसकी घोषणा दोनों सदनों में की गयी। सोमवार को दोनों सदनों में ‘संविधान सभा से अब तक 75 वर्षों की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और सीख’ विषय पर चर्चा हुई। इस चर्चा के पूरा होने पर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने घोषणा की कि अगली बैठक नये संसद भवन में होगी।