India
oi-Rahul Kumar
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में अब कुछ घंटों का समय बचा है। सत्ताधारी दल एडीए और विपक्षी दल यूपीए अपने-अपने समीकरण साधने में जुटे हुए हैं। इस बीच मंगलवार को पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर में अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच गए हैं। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल आदि शामिल हुए। इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के अलावा साथी दल के नेता और सांसद भी मौजूद हैं। चुनाव परिणामों से पहले ये एनडीए की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में चुनाव नतीजों के बाद बनने वाली परिस्थितियों पर चर्चा होगी।
Visuals from Union Council of Minsters meeting at BJP office in Delhi. PM Narendra Modi also present pic.twitter.com/5F53KzWpVM
— ANI (@ANI) May 21, 2019
भाजपा ने अपनी अगुवाई वाले गठबंधन को और अधिक मजबूती देने तथा सरकार गठन के बारे में विचार विमर्श के लिये गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक भी आज बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। इससे पहले भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
राजग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी तथा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल करेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा बोले- वोट की रक्षा के लिए जरूरत पड़े तो हथियार भी उठाना हो तो उठाइए
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें – निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!