• Fri. Jun 2nd, 2023

24×7 Live News

Apdin News

नेपाल-भारत संबंधों के चार अहम मुद्दे जिन पर दिल्ली है खामोश

Byadmin

May 27, 2023


पीएम मोदी

इमेज स्रोत, EPA

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ अगले सप्ताह भारत आने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि उन्हें नेपाल-भारत संबंधों के जटिल मुद्दों पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए.

दोबारा प्रधानमंत्री बनने के करीब पांच महीने बाद पीएम प्रचंड अपनी पहली विदेश यात्रा पर 31 मई से चार दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री के तौर पर चौथी बार भारत जा रहे प्रचंड को इसे लेकर संसद में भी सवालों का सामना करना पड़ रहा है.

लेकिन दोनों देशों के रिश्ते बहुत क़रीब होते हुए भी बहुत जटिल हैं. कुछ ऐसे सवाल जो नेपाल सालों से उठाता रहा है लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है. आइए इस पर एक नज़र डालते हैं.