• Fri. Jun 2nd, 2023

24×7 Live News

Apdin News

न्यूरालिंक का ब्रेन चिप: मोटापे से लेकर लक़वे तक से निजात का दावा

Byadmin

May 26, 2023


न्यूरालिंक

इमेज स्रोत, Getty Images

एलन मस्क की ब्रेन चिप बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि उसे अमेरिका के फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए) की ओर से मानव शरीर पर टेस्ट करने की अनुमति मिल गई है.

अरबपति मस्क की ये कंपनी न्यूरालिंक लोगों के मस्तिष्क को एक चिप के ज़रिए कंप्यूटर से जोड़ना चाहती है.

दावा है कि न्यूरालिंक इस चिप के सहारे लोगों की आँखों की रोशनी और चलने-फिरने से जुड़ी दिक्कतें दूर कर सकती हैं.

इसके अलावा भी कंपनी चिप्स के सहारे कई बिमारियों और दिक्कतों से निजात का दावा करती रही है. कंपनी के सह-संस्थापक एलन मस्क कह चुके हैं कि इस चिप के सहारे मोटापा का भी इलाज संभव है.