• Sun. Sep 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

फिल्मों में काम दिलाने के बहाने लखनऊ में गैंगरेप, कानपुर से युवती को बुलाया था, दो हिरासत में

Byadmin

Sep 3, 2024


लखनऊ: कानपुर की रहने वाली मॉडल और रील बनाने वाली युवती को एक फिल्म में गाना दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों ने चिनहट इलाके में बुलाकर गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। युवती का दावा है कि आरोपितों ने उसे बेहोश करके पहले चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप किया। इसके बाद होटल ले जाकर गैंगरेप किया गया। पीड़ित के शरीर पर चोट के काफी निशान हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर दो आरोपितों विपिन सिंह और विनाम सिंह को हिरासत में लिया है।पीड़िता के मुताबिक वह परिवार के साथ कनपुर में रहती है। वह मॉडलिंग करने के साथ रील भी बनाती है, जिसे इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती है। इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती विपिन सिंह से हुई। विपि‍न ने पीड़िता को बताया कि उसकी पहचान फिल्म डायरेक्टरों से है। वह उसे काम दिलवा देगा।

28 अगस्त को लखनऊ पहुंची

पीड़िता ने बताया कि एक रोज विपिन का फोन आया। उसने कहा कि एक फिल्म डायरेक्ट आए हुए हैं। उनसे मुलाकात करवा देता हूं। वह 28 अगस्त की रात 8 बजे चिनहट के मटियारी चौराहे पहुंची। विपिन वहां पहले से मौजूद था। वह स्कॉर्पियो से उसे देवा रोड अपने साइट ऑफिस (रॉयल कंस्ट्रक्शन) ले गया। वहां एक युवक को फिल्म डायरेक्टर बताकर मुलाकात करवाई।

सुंघाया नशीला पदार्थ

पीड़िता ने बताया कि मुलाकात के बाद विपिन ने उसे गाड़ी में बैठाया। झांसा दिया कि उसे छोड़ देगा, लेकिन गाड़ी बाराबंकी हाईवे पर ले गया। रास्ते में दो युवक और गाड़ी में बैठ गए। बात करते-करते उन लोगों ने पीड़िता को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। पीड़िता का दावा है कि उसके बेहोश होने के बाद तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता के शरीर पर कई जगह काटा और नोंचा।

होटल में आया होश

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसे होश आया तो वह मटियारी स्थित क्रिस्टल होटल में थी। वहां भी पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपित विपिन ने उससे कहा कि जो कुछ हुआ उसे भूल जाओ। चुपचाप कानपुर चली जाओ। पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के चेहरे पर कई चोटें पहुंचाई। पीड़िता का कहना है कि वह काफी डर गई थी। इसलिए चुपचाप घर चली गई।

परिजन भी हालत देख सहम गए

पीड़ित घर पहुंची तो परिवारीजन उसकी हालत देख कर सहम गए। उसके शरीर पर काफी चोटें थीं, खून बह रहा था। परिवारीजनों के पूछने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। पीड़िता परिवारीजनों के साथ रविवार रात चिनहट कोतवाली पहुंची। पुलिस ने आरोपित विपिन सिंह, हिमांशु सिंह और विनाम सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विपिन और उसके रिश्तेदार विनाम को पकड़ा गया है। पीड़िता का मेडिकल भी करवा लिया गया है।

By admin