• Tue. Dec 3rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश और भारत में बढ़ा तनाव, ढाका के मीडिया में संभल हिंसा पर सवाल

Byadmin

Nov 29, 2024


बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस हिन्दुओं पर हमले की ख़बरों को प्रॉपेगैंडा बता चुके हैं

भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बार फिर से कहा कि बांग्लादेश की सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

भारत ने कहा कि जो भी घटनाएं वहाँ हुई हैं, उन्हें ‘मीडिया की अतिशयोक्ति’ बताकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता है.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ”बांग्लादेश की सरकार के साथ भारत ने लगातार हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा मज़बूती से उठाया है. हम इस मामले को लेकर स्पष्ट हैं कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए.”

जायसवाल ने कहा, ”इन मामलों को मीडिया की अतिशयोक्ति कहकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता है. हम एक बार फिर से कह रहे हैं कि सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की सरकार क़दम उठाए.”

By admin