• Sun. Sep 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी की भूमिहार जाति पर टिप्पणी को लेकर विवाद

Byadmin

Sep 2, 2024


अशोक चौधरी

इमेज स्रोत, @AshokChoudhaary

इमेज कैप्शन, अशोक चौधरी के बयान के बाद के जेडीयू के नेता ही उनके ख़िलाफ़ खड़े हो गए

बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर पार्टी बँटी हुई दिख रही है.

अशोक चौधरी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अप्रत्यक्ष रूप से जहानाबाद लोकसभा सीट पर पार्टी की हार के लिए भूमिहार जाति को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

पिछले हफ़्ते गुरुवार को जहानाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक चौधरी इलाक़े के दबंग भूमिहार नेता जगदीश शर्मा को निशाने पर ले रहे थे. दलित नेता अशोक चौधरी ने कहा था कि कुछ लोगों ने जेडीयू का समर्थन नहीं किया.

अशोक चौधरी ने जहानाबाद सीट पर जेडीयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर चंद्रवंशी की हार के लिए भूमिहारों को दोषी ठहराया था.

By admin