• Mon. Sep 25th, 2023

24×7 Live News

Apdin News

बेतुकी बात न करें, अपना घर संभालें… विदेश मंत्रालय ने निकाली PM जस्टिन ट्रूडो के आरोपों की हवा – mea rejects canada pm justin trudeau allegations khalistani terrorist harjeet singh nijjar murder

Byadmin

Sep 19, 2023


नई दिल्‍ली: कनाडाई संसद में पीएम जस्टिन ट्रूडो की ‘उलटबांसी’ को भारत ने सिरे से खारिज किया है। ट्रूडो ने भारतीय एजेंसियों पर खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। कनाडा ने भारत के टॉप डिप्‍लोमैट के निष्कासन का आदेश भी जारी किया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा क‍ि ‘कनाडा के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने जो बयान दिए हैं , हम उन्‍हें सिरे से खारिज करते हैं।’ MEA ने कहा कि ‘कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं।’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत कानून के शासन में यकीन रखता है। कनाडा को अपने घर में झांकने की नसीहत देते हुए भारत ने कहा कि वहां खालिस्तानी आतंकियों और चरमपंथियों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। इससे भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए बड़ा खतरा पैदा हुआ है। MEA ने दो टूक कहा, ‘इस मामले पर कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और निरंतर चिंता का विषय रही है।’

इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय दिया गया है और जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को खतरा पहुंचाते रहते हैं। इस मामले पर कनाडाई सरकार की लंबे समय से चली आ रही निष्क्रियता एक बड़ी समस्या रही है।

विदेश मंत्रालय

MEA On Canada

कनाडाई सरकार के आरोपों पर विदेश मंत्रालय की प्रतिकिया

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘कनाडाई राजनीतिक हस्तियों ने खुले तौर पर ऐसे (खालिस्‍तानी) तत्वों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है, यह गहरी चिंता का विषय बना हुआ है। हत्या, मानव तस्करी और संगठित अपराध सहित कई अवैध गतिविधियों को कनाडा में मिली जगह नई बात नहीं है। हम भारत सरकार को इस तरह के घटनाक्रम से जोड़ने का कोई भी प्रयास अस्वीकार करते हैं। हम कनाडा सरकार से आग्रह करते हैं कि वह अपनी धरती से सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करे।’

By admin