• Mon. Sep 25th, 2023

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन की रैली टलने से अटकलों का बाज़ार गर्म

Byadmin

Sep 20, 2023


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.

इमेज स्रोत, KAMAL NATH TWITTER

नवगठित ‘इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ या इंडिया की पहली रैली भोपाल में अक्टूबर के पहले हफ़्ते में प्रस्तावित थी. पर इस रैली को स्थगित कर दिया गया है.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के साथ एक पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी.

प्रेस वार्ता के बाद जब पत्रकारों ने अलग से उनसे रैली के बारे में पूछा तो उनका जवाब था, ”रैली नहीं हो रही है, स्थगित हो गई है.”

वहीं सुरजेवाला का कहना था कि रैली कब और कहाँ होगी इस पर अभी कांग्रेस अध्यक्ष और ‘इंडिया’ के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है.

By admin