• Sun. Sep 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

‘महंगी फ़रारी कार और होनोलुलु में आलीशान घर’ चीन के लिए कथित जासूसी करने वाले अमेरिकी अधिकारी को क्या-क्या मिला?

Byadmin

Sep 4, 2024


अमेरिकी अधिकारी लिंडा सन और उनके पति क्रिस्टोफ़र हू, जिनपर जासूसी के आरोप लगे

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लिंडा सन और उनके पति क्रिस्टोफ़र हू को जासूसी के केस में गिरफ़्तार कर लिया गया था. इस वक़्त ये दोनों ज़मानत पर हैं

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य की सरकार में एक शीर्ष अधिकारी पर चीन के लिए जासूसी करने का अभियोग चलाया जा रहा है.

लिंडा सन पर आरोप है कि उन्होंने कोविड के दौरान न्यूयॉर्क राज्य की एक आधिकारिक ऑनलाइन मीटिंग का एक्सेस चीनी सरकार को दे दिया था.

अभियोग के मुताबिक़, उस वक़्त लिंडा सन बतौर चीनी जासूस, अमेरिका में अंडरकवर एजेंट थीं. वे क़रीब 14 सालों से अमेरिका में काम कर रही थीं. इस दौरान वे न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर की डिप्टी चीफ़ ऑफ स्टाफ़ के पद तक पहुँच गई थीं.

सरकारी वकील के मुताबिक़ 41 साल की लिंडा सन ने अपने पद का इस्तेमाल चीनी अधिकारियों की मदद के लिए किया.

By admin