• Fri. Sep 22nd, 2023

24×7 Live News

Apdin News

महिला आरक्षण के मुद्दे का विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन पर क्या असर होगा?

Byadmin

Sep 20, 2023


राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा में पेश कर दिया है.

सोमवार को कैबिनेट ने इस विधेयक को मंज़ूरी दे दी थी. इसके साथ ही लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फ़ीसदी आरक्षण का मुद्दा अचानक चर्चा में आ गया है.

विधेयक के प्रावधानों के मुताबिक़ लोकसभा या राज्यों के विधानसभा में मौजूदा एससी-एसटी आरक्षण में भी 33 फ़ीसदी सीटों की हिस्सेदारी महिलाओं की होगी.

मौजूदा समय में लोकसभा में 82 महिला सांसद हैं. यह क़ानून उन सांसदों या विधायकों पर लागू होगा, जिन्हें सीधे जनता वोट देकर चुनती है. यह आरक्षण संसद के ऊपरी सदन यानी राज्य सभा या विधान परिषदों पर लागू नहीं होगा.

By admin