• Sun. Sep 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

यहूदी बस्तियां कैसे वेस्ट बैंक की ज़मीन पर तेज़ी से क़ब्ज़ा जमा रही हैं?

Byadmin

Sep 4, 2024


मोशे शर्वित
इमेज कैप्शन, बीबीसी का एक नया विश्लेषण बताता है कि बीते कुछ सालों में इसराइली नागरिकों की बड़ी-बड़ी चौकियों की संख्या बढ़ी है

पिछले साल अक्तूबर में एक फ़लस्तीनी बुज़ुर्ग महिला आयशा शतय्याह ने बताया कि एक आदमी ने उनके सिर पर बंदूक़ तानकर उन्हें उस घर को छोड़कर जाने के लिए कहा था जिस घर में वो बीते 50 साल से रह रही थीं.

उन्होंने बीबीसी से कहा कि साल 2021 में उत्पीड़न और धमकी का एक तेज़ी से बढ़ता हिंसक अभियान शुरू हुआ. तभी इसराइल के क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में उनके घर के नज़दीक एक बड़ी चौकी भी स्थापित की गई थी.

बीबीसी का एक नया विश्लेषण बताता है कि बीते कुछ सालों में ऐसी बड़ी-बड़ी चौकियों की संख्या बढ़ी है. वर्तमान में पूरे वेस्ट बैंक में कम से कम ऐसी 196 चौकियां हैं. इनमें से 29 चौकियां तो सिर्फ़ बीते साल ही बसाई गईं, जो कि पिछले सालों में से सबसे अधिक है.

इन चौकियों को इसराइली बाशिंदे और स्थानीय लोग आउटपोस्ट कहते हैं.

By admin