• Tue. Dec 3rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

यूपी: आज़मगढ़ में साइबर ठगों की गिरफ़्तारी और 190 करोड़ की धोखाधड़ी का क्या है मामला

Byadmin

Nov 28, 2024


साइबर अपराधियों के साथ पुलिस

इमेज स्रोत, Manav Srivastava

इमेज कैप्शन, यूपी पुलिस ने इन ठगों के खातों में जमा दो करोड़ रुपये को फ्रीज़ भी किया है.

उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ पुलिस ने एक संगठित अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है. इस गिरोह से जुड़े 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. ये अलग-अलग राज्यों से जुड़े हैं. दो अभियुक्त फ़रार हैं.

पुलिस के मुताबिक, ये अब तक 190 करोड़ की ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने ठगी से जुड़े 169 बैंक खातों में जमा दो करोड़ रुपये फ्रीज़ भी किए हैं.

आज़मगढ़ के सिटी एएसपी शैलेन्द्र लाल ने बीबीसी हिंदी को बताया कि इन लोगों के बैंक खातों से पता चला है कि इन्होंने अब तक 190 करोड़ रुपये का लेन-देन किया है.

हालाँकि, अभी तक जाँच में डिजिटल अरेस्ट से ठगी की बात सामने नहीं आई है.

By admin