मेघालय में राजा रघुवंशी का 2 जून को शव मिलने के 7 दिन बाद सोमवार को उसकी पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी। इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सोनम में आरोपियों को पैसे और जॉब का लालच दिया था। जिसके बाद आरोपी हत्या करने के लिए तैयार हुए थे।
क्या करते हैं आरोपी
रिपोर्टस के अनुसार, इंदौर से गिरफ्तार राज कुशवाह सोनम के पिता की कंपनी में काम करता था। वहीं, विशाल चौहान इंदौर में रैपिडो चलाता है। जबकि तीसरा आरोपी आकाश राजपूत बेरोजगार है। कहा जा रहा है कि सोनम ने तीनों को पैसों का लालच दिया था। सोनम ने इस हत्याकांड के लिए आरोपियों को 14 लाख रुपये देने के साथ-साथ अपनी पिता की कंपनी में नौकरी लगवाने का लालच दिया था।
स्टेज पर रोया था राज
कहा जा रहा है कि सोनम रघुवंशी की शादी में राज कुशवाह भी शामिल था। शादी के दौरान जब सोनम स्टेज में पहुंची थी। इस दौरान वह खूब रोया था। इस दौरान परिवार वालों को ऐसा लगा की काम के दौरान दोनों काफी करीब है इस कारण से वह भावुक हो गया।
शादी तय होने के बाद भी मिलते थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम की शादी तय होने के बाद उसका राज से मिलना जारी था। बताया जा रहा है कि सोनम ने राज को आश्वस्त किया था कि भले ही राजा से शादी कर रही हूं। लेकिन तुम्हारी प्रेमिका बनकर रहूंगी।