लड़की ने अपने रेपिस्ट का क़बूलनामा जब गुप्त तरीके से रिकॉर्ड किया
स्कॉटलैंड की रहने वाली एली विल्सन ने उनका रेप करने वाले शख़्स का सीक्रेट ऑडियो रिकॉर्ड किया.
जब उस शख़्स को रेप के दो मामलों में पांच साल की सज़ा सुनाई गई तब एली ने उस ऑडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
वो चाहती हैं कि दुनिया ये देख सके कि रेप करने वाले शख़्स की मानसिकता कैसी हो सकती है.