• Mon. Nov 4th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

स्मृति मंधाना: महिला क्रिकेट की ‘रन मशीन’

Byadmin

Oct 30, 2024


स्मृति मंधाना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे मैच में छह विकेट से हरा दिया है.

भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच हार गई थी. पहले दोनों मैचों में स्मृति मंधाना का रंगत में नहीं होना भारतीय टीम को खल रहा था. लेकिन तीसरे वनडे मैच में मंधाना ने शतकीय पारी खेल कर शानदार वापसी की.

स्मृति मंधाना का यह वनडे करियर का आठवां शतक है और वह इसके साथ ही भारत के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

उन्होंने इस शतक से पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ा है.

By admin