• Fri. Feb 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हर जिले में बनेगा डे-केयर कैंसर सेंटर, 36 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती; बजट में स्वास्थ्य से जुड़े बड़े एलान

Byadmin

Feb 1, 2025


केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई एलान किया है। सरकार ने कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के रोगियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को बेसिक सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी है। इसके अलावा 37 और दवाओं व 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों को भी बेसिक सीमा शुल्क से छूट दी गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई एलान किया है। सरकार ने कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के रोगियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को बेसिक सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी है।

इसके अलावा 37 और दवाओं व 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों को भी बेसिक सीमा शुल्क से छूट दी गई है। वहीं छह जीवन रक्षक दवाओं पर 5 प्रतिशत शुल्क का एलान किया गया है।

मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 75 हजार सीटें

अगले पांच साल में सरकार देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटों का इजाफा करेगी। अगले साल 10 हजार सीटों को बढ़ाया जाएगा। सरकार अगले तीन साल में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र स्थापित करेगी। वर्ष 2025-26 में 200 केंद्रों की स्थापना होगी।

गिग कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कामगारों को सरकार सामाजिक सुरक्षा देगी। इन गिग कामगारों के लिए पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। उन्हें पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा भी मिलेगी। ऑनलाइन कंपनियों से जुड़े डिलीवरी बॉय और कैब ड्राइवर को गिर वर्कर कहा जाता है। यह कंट्रैक्ट पर नौकरी करते हैं।

बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई

सरकार ने बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 74 से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया है। हालांकि यह लाभ उन कंपनियों को ही मिलेगा जो भारत में पूरे प्रीमियम का निवेश करेंगी।

यह भी पढ़ें: बजट के 10 बड़े एलान: युवाओं को सस्ता लोन, एयरपोर्ट से जुड़ेंगे 88 छोटे शहर; किसानों की हुई बल्ले-बल्ले

यह भी पढ़ें: Budget 2025: मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा, 12 लाख रुपये तक इनकम हुई टैक्स फ्री

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin