• Sun. Oct 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

हसन नसरल्लाह की मौत और सीरिया में कुछ लोगों के जश्न मनाने पर क्या कह रहा है अंतरराष्ट्रीय मीडिया

Byadmin

Sep 29, 2024


शनिवार को ही नसरल्लाह की हत्या की ख़बर सामने आई थी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शनिवार को तेहरान में इसराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल एक महिला

हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की शनिवार को इसराइली हमले में मौत की चर्चा दुनियाभर में है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इसको प्रमुखता से अपने अख़बारों और चैनलों पर जगह दी है.

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ अख़बार ने इस घटना पर विस्तार से ख़बर दी है. अख़बार लिखता है कि नसरल्लाह की मौत ने मध्य-पूर्व में जारी संघर्ष को नए क्षेत्र में पहुंचा दिया है.

अख़बार लिखता है कि ताक़तवर लड़ाकू संगठनों और ईरान के प्रतिनिधियों को हिज़्बुल्लाह नेता की मौत के बाद इस बात पर फ़ैसला लेना है कि वो इस पर कैसे और क्या जवाबी कार्रवाई करेगा.

हिज़्बुल्लाह ने शनिवार को अपने वरिष्ठ नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की थी.

By admin