• Tue. Dec 3rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

हिज़्बुल्लाह और इसराइल के युद्धविराम समझौते में किसकी जीत हुई?

Byadmin

Nov 28, 2024


हिज़्बुल्लाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कहा जा रहा है कि हिज़्बुल्लाह अब बहुत कमज़ोर हो गया है और उसे फिर से ताक़त हासिल करने में लंबा वक़्त लगेगा

लेबनान में ईरान समर्थित हथियारबंद समूह हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच 27 नवंबर को हुए युद्धविराम समझौते की मध्य-पूर्व के मीडिया में काफ़ी चर्चा है.

इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच पिछले एक साल से ज़्यादा वक़्त से जंग चल रही थी.

इसराइली मीडिया में कहा जा रहा है कि इस समझौते से ग़ज़ा में चल रहे युद्ध और उत्तरी मोर्चे पर हिज़्बुल्लाह से संबंध टूट गया है.

अक्तूबर 2023 में ग़ज़ा में जब इसराइल ने हमला शुरू किया था, तब हिज़्बुल्लाह ने इसराइल पर लेबनान के भीतर से रॉकेट दागना शुरू कर दिया था. हिज़्बुल्लाह खुलकर हमास का समर्थन कर रहा था.

By admin