• Tue. Nov 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हिमाचल प्रदेश: सरकारी स्कूल में दलित बच्चे के उत्पीड़न का आरोप, तीन शिक्षकों पर एफ़आईआर

Byadmin

Nov 5, 2025


शिमला ज़िले के रोहड़ू थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है.

इमेज स्रोत, SAURABH CHAUHAN

इमेज कैप्शन, शिमला ज़िले के रोहड़ू थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है.

हिमाचल प्रदेश में आठ साल के एक छात्र के परिवार ने शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि शिक्षकों ने बच्चे के साथ मारपीट की, अपमानजनक व्यवहार किया और परिवार को धमकाया.

पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर शिमला पुलिस ने स्कूल के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सहित तीन शिक्षकों बाबू राम और कृतिका ठाकुर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 100 किलोमीटर दूर रोहड़ू उपमंडल के खड्डापानी क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला का है.

बीबीसी ने अभियुक्त बनाए गए तीनों शिक्षकों का पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका. पांच नवंबर को गुरु पर्व के चलते स्कूल में सरकारी अवकाश भी है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin