• Tue. Dec 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अक्षय खन्ना ‘धुरंधर’ फ़िल्म के जिस अरबी गाने से वायरल हुए, उस गीत और गायक की कहानी

Byadmin

Dec 9, 2025


अक्षय खन्ना थिरकते हुए

इमेज स्रोत, FB/JIOSTUDIO

इमेज कैप्शन, ‘धुरंधर’ फ़िल्म में अक्षय खन्ना इसी गाने की धुन और स्टेप्स के कारण चर्चा में हैं

‘धुरंधर’ फ़िल्म से जुड़ी कई चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं. मगर सबसे ज़्यादा बात अक्षय खन्ना के किरदार ‘रहमान डकैत’ की हो रही है.

अक्षय खन्ना ने बीते वक़्त में ऐसी कई फ़िल्में की हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग स्किल्स की काफ़ी तारीफ़ हुई. फिर चाहे ‘छावा’ फ़िल्म में औरंगज़ेब का किरदार हो या दृश्यम-2 में आईजी तरुण अहलावत का.

मगर इस बार रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना के साथ-साथ फ़िल्म के एक सीन में उनके बलोच नेता से मिलने के दौरान के एंट्री सॉन्ग की भी काफ़ी बात हो रही है.

सायना नेहवाल हों या आम लोग… इस गाने के दीवाने इससे जुड़े स्टेप्स कर रहे हैं और गाने पर रील बना रहे हैं.

ये गाना है- FA9LA या फ़सला. बहरीन के रैपर फ्लिपराची इस गाने के सिंगर हैं.

By admin