अजमेर दरगाह और संभल मस्जिद मामले में क्या वर्शिप एक्ट काम करेगा?
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद हो या राजस्थान की अजमेर शरीफ़ की दरगाह. दोनों ही जगहें बीते दिनों चर्चा में रहीं, इनमें मंदिर होने के दावे और फिर निचली अदालतों के फैसलों ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया.
ऐसे में कई बार ‘प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट 1991’ यानी उपासना स्थल क़ानून 1991 की चर्चा भी खूब हुई. आखिर ये क़ानून क्या है और किन मामलों में लागू होता है. समझिए इस वीडियो में.
वीडियोः सर्वप्रिया सांगवान
एडिटिंगः दानिश
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित