• Wed. Nov 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अफ़ग़ानिस्तान से भागी ‘बालिका वधू’ यूरोप में कैसे बन गई बॉडीबिल्डिंग चैंपियन

Byadmin

Nov 12, 2025


रोया करीमी
इमेज कैप्शन, बॉडी बिल्डर रोया करीमी (बीच में) का अफ़ग़ानिस्तान में बाल विवाह हुआ था. लेकिन अब वो तालिबान की पाबंदियों से निकलकर टॉप बॉडीबिल्डर बन चुकी हैं.

मंच पर खड़ी महिला चमचमाते क्रिस्टल-जड़ी बिकिनी में दमक रही है.

उसकी सुनहरी, धूप में निखरी त्वचा पर उभरी हुई हर मांसपेशी की रेखा यह बता रही है कि उसने जिम में घंटों मेहनत की है.

रोया करीमी का बख़ूबी किया गया मेकअप और सुनहरे रंग में रंगे बाल ऐसे लगते हैं जैसे वह मिस यूनिवर्स फ़ाइनल में हिस्सा लेने आई हों.

यह कल्पना करना मुश्किल है कि सिर्फ़ 15 साल पहले वो अफ़ग़ानिस्तान में एक किशोर उम्र की मां थीं, जिन्हें बाल विवाह करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने वहां से भागकर अपनी ज़िंदगी को फिर से गढ़ा.

अब 30 वर्ष की उम्र में, वह यूरोप की टॉप बॉडीबिल्डर्स में से एक हैं. अब वो इस हफ़्ते वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही हैं.

By admin