• Sun. Nov 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम ज़िले के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से नौ श्रद्धालुओं की मौत

Byadmin

Nov 2, 2025


भगदड़ में घायल सृजना का इलाज अस्पताल में चल रहा है
इमेज कैप्शन, भगदड़ में घायल सृजना का इलाज अस्पताल में चल रहा है

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले के कासीबुग्गा में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने से नौ लोगों की मौत हो गई.

पुलिसकर्मियों ने बीबीसी तेलुगु से इसकी पुष्टि की है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ सात लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल 15 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.

बीबीसी तेलुगू के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यह एक निजी मंदिर है और इसे चार महीने से भी कम समय पहले खोला गया है.

By admin