• Fri. Dec 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

आंबेडकर पर अमित शाह के बयान से छिड़ा विवाद ‘धक्का-मुक्की’ तक पहुंचा, कांग्रेस और बीजेपी ने क्या कहा?

Byadmin

Dec 19, 2024


राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बीजेपी ने राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की करने के आरोप लगाए हैं और उनके ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत भी दी है. (तस्वीर में राहुल गांधी और बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘आंबेडकर वाले’ बयान पर संसद में छिड़ा घमासान गुरुवार को और बढ़ गया.

सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी की और सांसदों के बीच कथित धक्का-मुक्की के आरोप भी लगाए गए. इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को ‘गंभीर रूप से घायल’ कर दिया है.

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की है. बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने बताया कि उनकी पार्टी के सांसद हिमांग जोशी ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जबकि राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका में भारतीय कारोबारी गौतम अदानी पर हुए केस के बारे में चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ये सब कर रही है.

By admin