• Tue. Dec 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इस देश में सवा लाख घरों में लगे कैमरे हैक, फ़ुटेज इंटरनेट पर डाली गई

Byadmin

Dec 2, 2025


एक होम कैमरा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, होम कैमरा हैक करने के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है

दक्षिण कोरिया में चार लोगों को घरों और ऑफ़िसों में लगे एक लाख 30 हज़ार से ज़्यादा वीडियो कैमरों को हैक करने और उनकी फ़ुटेज का इस्तेमाल कर एक विदेशी वेबसाइट के लिए यौन शोषण सामग्री बनाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

पुलिस ने रविवार को इन गिरफ्तारियों की घोषणा की. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) कैमरों की आसान पासवर्ड रखे जाने जैसी कमज़ोरियों का फ़ायदा उठाकर यह काम किया.

आईपी कैमरा सीसीटीवी का एक सस्ता विकल्प है, जिसे घरेलू कैमरा भी कहा जाता है. यह घर के इंटरनेट नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है और अक्सर घर की या बच्चों और पालतू जानवरों की सुरक्षा की निगरानी के लिए लगाया जाता है.

हैक किए गए कैमरों में कथित तौर पर निजी घर, कराओके रूम्स, एक पिलाटीज़ स्टूडियो और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ का क्लिनिक शामिल हैं.

By admin