• Fri. Sep 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ईरान की दुविधा: संयम बरते या अपने सहयोगी हिज़्बुल्लाह पर हमलों का बदला ले

Byadmin

Sep 26, 2024


राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान (दाईं) और रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर्स

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान (दाईं) और रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर्स ने उनके क़रीबी सहयोगी हिज़्बुल्लाह पर इसराइल के हमले का जवाब देने की बात नहीं की है.

ईरान में कई रूढ़िवादी समूह अपना धैर्य खो रहे हैं. इसकी वजह इसराइल का लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाना और उस पर ईरान की तरफ़ से कोई पर्याप्त कदम न उठाना है.

हिज़्बुल्लाह को ईरान का क़रीबी माना जाता है. इन दोनों का साथ पुराना है.

जब ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की महासभा को संबोधित किया, तो उन्होंने इसराइल की ग़ज़ा में जंग शुरू करने को लेकर आलोचना की और चेतावनी दी कि लेबनान में किए जा रहे हमलों का जवाब ज़रूर दिया जाएगा.

मगर जुलाई में चुनकर आए राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान ने इस मामले पर जो रवैया अख़्तियार किया है वो रूढ़िवादी नेताओं के रवैये के मुकाबले मेल-मिलाप वाला दिख रहा है.

By admin