• Sat. Sep 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

एक महिला कर्मचारी की मौत के बाद ‘टॉक्सिक वर्क कल्चर’ को छिड़ी तीखी बहस

Byadmin

Sep 26, 2024


सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत में एक अग्रणी कॉर्पोरेट कंपनी की महिला कर्मचारी की मौत पर, ग़लत कार्यसंस्कृति का आरोप लगा है

एक अग्रणी अकाउंटिंग फ़र्म में 26 साल की महिला कर्मचारी की दुखद मौत से कॉर्पोरेट में काम के माहौल और कर्मचारियों के कल्याण को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है.

फ़र्म अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर काम करने वाली अन्ना सेबैस्टियन पेराइल की बीती जुलाई में नौकरी जॉइन करने के चार महीने बाद ही मौत हो गई थी.

उनके मां-पिता ने आरोप लगाया है कि नई नौकरी में काम के “अत्यधिक दबाव” का उनकी सेहत पर उल्टा असर पड़ा और आख़िरकार उनकी मौत का कारण बना.

ईवाई ने इन आरोपों का ये कहते हुए खंडन किया है कि अन्ना को बाक़ी कर्मचारियों जितना ही काम दिया गया था और उसे इस बात पर भरोसा नहीं कि काम के दबाव ने उनकी ज़िंदगी ली है.

By admin