• Wed. Jul 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एमआरआई मशीन में खिंचकर व्यक्ति की मौत, मेटल पहनकर क़रीब जाना क्यों है ख़तरनाक?

Byadmin

Jul 22, 2025


एमआरआई मशीन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एमआरआई के इस्तेमाल की विस्तृत हिदायतें होती हैं

न्यूयॉर्क के एक मेडिकल सेंटर में 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत एमआरआई मशीन में खिंचने के कारण हो गई है. ये व्यक्ति मेटल (धातु) की भारी चेन पहन कर मशीन के पास चला गया था. चुंबकीय शक्ति की वजह से मशीन ने उस व्यक्ति को खींच लिया.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह हादसा नासाऊ ओपन एमआरआई सेंटर में हुआ.

पुलिस के मुताबिक व्यक्ति बिना अनुमति एक सक्रिय एमआरआई रूम में दाखिल हो गया था.

व्यक्ति की पत्नी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो अपना स्कैन करवाने एमआरआई रूम गई थीं. स्कैन के बाद उन्होंने अपने पति को अंदर बुलाया था लेकिन जैसे ही वह कमरे में दाखिल हुए, गले में पहनी धातु की चेन मशीन की ओर खिंच गई और उन्हें ज़ोर से खींच लिया गया.

By admin