• Tue. Dec 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एसआईआर को लेकर बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल के इलाक़ों में क्यों है डर- ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Dec 2, 2025


पश्चिम बंगाल समेत देश के कुल 9 राज्यों में 4 नवंबर से एसआईआर यानी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है

इमेज स्रोत, Rubaiyat Biswas

इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया जारी है

पश्चिम बंगाल समेत देश के कुल 9 राज्यों में 4 नवंबर से एसआईआर यानी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान देश के 321 ज़िलों में 843 विधानसभाओं के 51 करोड़ से अधिक मतदाताओं की जांच की जा रही है.

इस प्रक्रिया के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच गणना पत्र (एन्यूमरेशन फ़ॉर्म) भरे जाने आदेश जारी हुआ था, जिसे अब एक हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. यानी अब यह काम 11 दिसंबर तक चलेगा.

देश भर में 5.3 लाख बूथ लेवल ऑफ़िसर इस प्रक्रिया में लगे हुए हैं और पश्चिम बंगाल में भी बीएलओ घर-घर पहुंचकर इसे पूरा कर रहे हैं.

चुनाव आयोग ने एसआईआर के संबंध में 27 अक्तूबर को आदेश जारी किया था.

इसके तहत 9 राज्यों – छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल एवं तीन केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में 4 नवंबर से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है.

By admin