• Sun. Jul 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ओडिशा: पुरी में नाबालिग छात्रा को जलाने का मामला, गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती

Byadmin

Jul 19, 2025


ओडिशा

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati

इमेज कैप्शन, ये मामला पुरी ज़िले के बलंगा थाना क्षेत्र का है

ओडिशा के पुरी ज़िले में शनिवार सुबह एक नाबालिग छात्रा को तीन अज्ञात युवकों ने आग के हवाले कर दिया. छात्रा की उम्र करीब 15 साल बताई गई है.

घटना नीमापाड़ा तहसील के बायाबर गांव में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुई, जब छात्रा अपनी एक दोस्त के घर किताबें देने जा रही थी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक़, लड़की को बलंगा थाना क्षेत्र के भार्गवी नदी मार्ग पर एक सुनसान रास्ते में रोका गया और इस वारदात को अंजाम दिया गया.

लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

By admin