बिग बॉस 19 अपने आखिरी चरण में है। ऐसे में दर्शक उस पल के लिए तैयार हैं जब सलमान खान इस सीजन के विजेता का नाम बताएंगे। महीनों के टास्क, विवाद और बदलते माहौल के बाद, शो एक ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म होने वाला है। इसे लेकर फैंस के बीच ऑनलाइन बज बना हुआ है। मालती चाहर के बाहर होने के बाद अब टॉप पांच कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला है।