• Sun. Jul 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कर्नाटक: कई महिलाओं समेत 100 से ज़्यादा शवों के एक ही जगह दफ़न होने के दावे पर क्यों उठे सवाल?

Byadmin

Jul 20, 2025


कर्नाटक

इमेज स्रोत, Anush Kottary

इमेज कैप्शन, शिकायतकर्ता मजिस्ट्रेट के सामने पूरी तरह से सिर से पांव तक काले कपड़े से ढका हुआ था

((चेतावनी: इस रिपोर्ट के कुछ ब्योरे विचलित कर सकते हैं.))

कर्नाटक के तटीय शहर मंगलुरु में दो हफ़्ते पहले एक सफाईकर्मी ने पुलिस से दावा किया कि उसने 1995 से 2014 के बीच बलात्कार की शिकार लड़कियों, महिलाओं और पुरुषों के क़रीब 100 शव अलग-अलग जगहों पर दफ़नाए थे.

शिकायतकर्ता धर्मस्थल स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक संस्था में काम करता था और उसने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 183 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है.

उसका कहना है कि वह इतने सालों तक चुप रहा क्योंकि उसे उस समय के उसके वरिष्ठ अधिकारियों ने जान से मारने की धमकी दी थी.

By admin