• Wed. Nov 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कहानी उस देश की जो कुछ ख़ास लोगों को दे रहा है नागरिकता – दुनिया जहान

Byadmin

Nov 12, 2025


बेनिन देश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बेनिन सरकार उन लोगों को आकर्षित करना चाहती है, जिनके पूर्वजों को ग़ुलाम बनाकर बेनिन से बाहर ले जाया गया था

अगर हमें पता चले कि हमारे पूर्वजों को किसी देश से जबरन पकड़कर ग़ुलाम बनाकर लाया गया था, तो अपने पूर्वजों के उस मूल देश से जुड़ने की संभावना के बारे में हमें कैसा महसूस होगा?

इस साल जुलाई में अमेरिकी गायिका लॉरेन हिल और सियेरा को पश्चिम अफ़्रीकी देश बेनिन की नागरिकता दी गई.

वहीं फ़िल्मकार स्पाइक ली और उनकी पत्नी टोन्या लूइस ली को अमेरिका में बेनिन के अफ़्रीकी-अमेरिकी समुदाय का राजदूत नियुक्त किया गया.

बेनिन की नई सरकार ने एक क़ानून बनाकर उन लोगों को देश की नागरिकता देना शुरू किया है जिनके पूर्वजों को अतीत में अमेरिका और यूरोप के ग़ुलामी के व्यापार के दौरान अफ़्रीका से पकड़कर बेचा गया था. इस क़ानून का नाम है ‘माय अफ़्रो ओरिजिन्स’ यानी मेरा अफ़्रीकी मूल.

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin