• Sun. Jul 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कांवड़ यात्रा के बीच मुस्लिम ढाबा मालिक और कर्मचारी क्या कर रहे हैं – ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Jul 20, 2025


ढाबा मालिक फुरकान

हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल के बारह महीने होते हैं और इन बारह महीनों में एक महीना है सावन का.

यह हिंदुओं के लिए श्रद्धा और भगवान शिव की भक्ति का महीना है, तो कुछ लोगों के लिए बेबसी, रोज़ी-रोटी की चिंता और पहचान पर उठते सवाल का महीना भी.

ख़ासकर देश के उत्तरी राज्यों में कांवड़ यात्रा एक बार फिर शुरू हो चुकी है और इसी के साथ शुरू हो चुका है पहचान और नाम का विवाद भी.

इस साल उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ रूट पर मौजूद सभी ढाबा, होटल और दुकान का मालिकाना हक़ रखने वालों को क्यूआर कोड स्टीकर और खाद्य सुरक्षा विभाग का लाइसेंस लगाने के निर्देश दिए हैं.

By admin