• Sat. Sep 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

कानपुर का मौसम, 28 सितंबर 2024: दूसरे दिन भी बारिश बनेगी भारत-बांग्लादेश टेस्ट में विलेन? जमकर बरसेंगे इंद्रदेव! – up kanpur weather tomorrow 28 september 2024 kanpur ka mausam kaisa rahega india vs bangladesh test match

Byadmin

Sep 28, 2024


कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 2 मैच की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बारिश ने बाधा डाली। इसकी वजह से सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में बांग्लादेश ने स्टंप तक 3 विकेट पर 107 रन बनाए।हालांकि मैच के पहले दिन बारिश ने कई बार परेशान किया। मैच की शुरुआत निर्धारित समय 9:30 AM बजे से एक घंटे देरी से हुई। बारिश के कारण दूसरे सत्र की शुरुआत में भी 15 मिनट की देरी हुई, जबकि पहले दिन का खेल समाप्त लगभग 2 घंटे पहले ही हो गया था। पहले दिन बारिश होने की 92 प्रतिशत संभावना जताई गई थी। वहीं अब 28 सितंबर को कानपुर में कैसा मौसम रहेगा? आइये जानते हैं।

बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल भी हो सकता है खराब

टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। वेदर फोरकास् कंपनी Accuweather के अनुसार, कानपुर में मैच के दूसरे दिन, 28 सितंबर को बारिश होने की 80% संभावना है। शहर के कुछ हिस्सों में गरज (Thunderstorms) की भविष्यवाणी की गई है, जबकि तापमान 25 से 31 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

कैसा चल रहा मैच का हाल?

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहले दिन कानपुर टेस्ट में आकाश दीप ने 2 तो रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया। आकाश ने दोनों ओपनर्स जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को चलता किया। वहीं दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का शिकार किया। शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए। मेहमान टीम के लिए इस वक्त क्रीज पर मोमीनुल हक और मुशफिकुर रहीम खेल रहे हैं। हक ने 40 तो रहीम ने अब तक 6 रन बनाए हैं।

By admin