• Fri. Nov 29th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

किंग कोबरा से जुड़ी वे बातें जो पहली बार सामने आई हैं

Byadmin

Nov 29, 2024


किंग कोबरा.

इमेज स्रोत, P. Gowri Shankar

इमेज कैप्शन, डॉ. गौरी शंकर और उनकी टीम ने किंग कोबरा के बारे में की गई नई खोज में यह बात सामने आई कि इस सांप की चार प्रजातियां हैं

किंग कोबरा, एक ऐसा सांप, जो अपने जानलेवा ज़हर के लिए जाना जाता है. यह सांप बहुत लंबे समय से इंसानों को आकर्षित करने के साथ-साथ डराता रहा है.

लेकिन, अब जानेमाने सरीसृप विज्ञानी डॉ. गौरी शंकर ने किंग कोबरा के बारे में एक अभूतपूर्व खोज की है. इसमें उन्होंने पाया कि किंग कोबरा की असल में चार अलग-अलग प्रजातियां हैं.

वैसे डॉ. शंकर की इस खोज की शुरुआत एक बहुत डरावने अनुभव से हुई. साल 2005 में उन्हें एक किंग कोबरा ने काट लिया था, जिससे वह लगभग मौत के मुंह में पहुंच गए थे.

हालांकि, इस डरावने अनुभव ने उनके अंदर किंग कोबरा के बारे में जानने के लिए और अधिक दिलचस्पी पैदा कर दी.

By admin